दुकानों की चेकिंग करते हुए पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत
उपमंडल के अंतर्गत सब तहसील दाड़लाघाट में कार्यरत ऑफिस कानूनगो रविदत्त का सोमवार सुबह हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह दाड़ला मोड़ पर नायब तहसीलदार बसंत लाल राजटा के साथ दुकानों की चैकिंग करने गए थे, वही मौके पर उन्हे हार्ट अटैक का दौरा पड़ने पर मौके पर निधन हो गया। उनके निधन पर एसडीएम अर्की विकास शुक्ला, तहसीलदार सन्तराम शर्मा, नाजर परविंदर, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट बसंत लाल राजटा, राजेन्द्र सिंह, विजेंदर कुमार, कर्म चंद कानूनगो, जगदीश ठाकुर, राजेश गुप्ता सहित अर्की एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी सवेंदनाए व्यक्त की है।
