संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने जरुरतमंदो को बांटी राशन किट
( words)
संत निरंकारी ब्रांच दाड़लाघाट के सौजन्य से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दाड़लाघाट जोन पांच द्वारा जरूरत मंद लोगो को राशन की किट बांटी गई। संत निरंकारी ब्रांच दाड़लाघाट के संयोजक शंकर दास निरंकारी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के चलते सोमवार को क्षेत्र के आसपास जरूरत मंद लोगों को राशन की किट बांटी गई। इस राशन किट में राशन सहित अन्य रोजमर्रा की सभी चीज लोगों को दी गई। उन्होंने बताया की इस दौरान करीब 15 राशन की किट लोगों को दी गई।
