सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ाया मदद का हाथ
अर्की नगर पंचायत में रह रहे प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएँ हाथ बढ़ाने लगी हैं। पहले मुटरू महादेव समिति अर्की ने अर्की में रह रहे प्रवासी मजदूरों को राशन वितरित किया था तथा अब अर्की विकास मंच द्वारा अर्की नगर पंचायत में प्रवासी मजदूरों तथा अन्य स्थानीय गरीब लोगों के लिए सहायता हेतु खाद्य सामग्री वितरित की गई। जिसमें आटा, दाल, चीनी, नमक व चाय इत्यादि शामिल है। जानकारी देते हुए विकास मंच के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने बताया कि विकास मंच द्वारा सदस्यों के साथ मिलकर अर्की नगर पंचायत में रह रहे लगभग 250 परिवारों को यह खाद्य सामग्री वितरित की तथा उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। प्रत्येक वार्ड में यह व्यवस्था संचालकों द्वारा की जाएगी ताकि सोशल डिस्टेंस भी बना रहे और भीड़ भी कम हो सके। इस अवसर पर हरीश गुप्ता, योगेश वर्मा, प्रभा भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, सोनू सोनी, अजय गुप्ता, गगन चतुर्वेदी, कुलराज किशोर भारद्वाज, सुनील भारद्वाज, हुकमचंद ठाकुर, शुभम, हितेश सहित अन्य मौजूद रहे ।
