मानव को मानव हो प्यारा एक दूजे का बने सहारा
'मानव को मानव हो प्यारा एक दूजे का बने सहारा' यह दोहा चरित्रार्थ किया अर्की ब्रांच के संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन जोन पांच द्वारा जरूरत मंद लोगों को राशन की किट बांटी गई।संत निरंकारी मंडल ब्रांच अर्की के मुखी गरीब दास ने बताया कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते सोमवार को एसडीएम अर्की विकास शुक्ला व पुलिस विभाग के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को टिककरी सुना (जयनगर) पहुंच कर राशन की किट बांटी गई और साथ में अर्की अस्पताल से नेकराम की धर्मपत्नी जो कि 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी उनको अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिलने पर सुरक्षा के साथ जयनगर भी पहुंचाया गया।संत निरंकारी मंडल अर्की ब्रांच के द्वारा राशन किट में राशन सहित अन्य रोजमर्रा की सभी चीजें लोगों को दी गई।
