सीमैंट व क्लिकर से लोड की गई गाड़ियों की सरकार करे उचित व्यवस्था
( words)
दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव राज चौहान ने कहा है कि सभा के ट्रक 20 व 21 मार्च को बागा प्लांट से लोड होकर प्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों पर गए थे। देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाऊन हो गया। इस कारण ट्रक बिना अनलोड किए कई स्थानों पर खड़े हैं। वर्षा होने के कारण ट्रकों में भरा क्लिंकर व सीमेंट खराब हो जाएगा जिस कारण कंपनी आप्रेटर्ज से इसकी भरपाई करेगी। सभा ने कहा कि इस समय देश में संकट की घड़ी में सभी ऑपरेटर सरकार के साथ खड़े हैं तथा सरकार के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। सभा ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सीमैंट व क्लिकर से लोड की गई गाड़ियों की कोई उचित व्यवस्था की जाए ताकि सभा व आप्रेटर्ज को किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक नुक्सान न हो।
