राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए निर्देश
प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक मिलाप शांडिल दे प्रदान की। मिलाप शांडिल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत प्रदेश में घोषित कर्फ्यू के कारण कुछ लोग या तो अपने आवास से दूर फंस गए हैं अथवा किन्हीं कारणों से उचित मूल्य की दुकानों तक नहीं पंहुच रहे हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने निर्णय लिया है कि ऐसे राशन कार्ड धारकों के आग्रह पर विभाग उनके राशन कार्डों को उनके द्वारा चयनित उचित मूल्य की दुकान से जोडे़गा। इसके लिए राशन कार्ड धारकों को अपने मोबाईल से आग्रह करना होगा या ीचमचके1/हउंपसण्बवउ पर ई-मेल प्रेषित करनी होगी अथवा मोबाईल नम्बर 94592-78904 पर अपने राशन कार्ड की जानकारी, उस उचित मूल्य की दुकान की जानकारी जिसके साथ वे जुड़े हैं तथा उस उचित मूल्य की दुकान का नाम जहां से वे खाद्य वस्तुएं क्रय करना चाहते हैं की जानकारी एसएमएस या वट्स एप करनी होगी। इस सम्बन्ध में जिला में कार्यरत विभाग के सभी निरीक्षकों को अपने अधिकारी क्षेत्र में आने वाली उचित मूल्य की दुकानों के धारकों को जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनहित में लिया गया है।
