कोरोना से हिमाचल में दूसरी मौत, पीजीआई में तोड़ा दम
सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के झिड़ीवाला, बरोटीवाला में ठहरी एक महिला की कोरोना वायरस के कारण पीजीआई चण्डीगढ़ में मृत्यु हो गई है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी। उन्होंने कहा कि उक्त लगभग 70 वर्षीय महिला 15 मार्च, 2020 को अपने पति जो कि हेल्मेट निर्मित करने वाली कम्पनी स्टील बर्ड, झाड़माजरी, बरोटीवाला के निदेशक हैैं एवं तीन अन्य परिवारों के साथ दिल्ली से इस कम्पनी में पंहुची थी। यह सभी परिवार उक्त कम्पनी के भीतर स्थित गैस्ट हाऊस में ठहरे थे तथा इन लोगों द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार ये सभी लोग कम्पनी से बाहर नहीं गए। इनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन्होंने विदेश यात्रा भी नहीं की थी।
के.सी. चमन ने कहा कि 31 मार्च, 2020 को उक्त महिला अपने पति के साथ 5 से 7 दिन पुराने बुखार के साथ ब्रुकलिन अस्पताल पंहुची। चिकित्सकों द्वारा दोनों वरिष्ठ नागरिकों को दवा देकर होम क्वारेनटाईन का परामर्श दिया गया। 02 अप्रैल, 2020 को यह महिला प्रातः 11.00 बजे पुनः अस्पताल पंहुची। एक्स-रे कर उन्हें पीजीआई चण्डीगढ़ रेफर किया गया। पीजीआई चण्डीगढ़ में ही उनका निधन हो गया।
उपायुक्त ने कहा कि इन व्यक्तियों के सम्पर्क में आए सभी लोगों की जानकारी एकत्र कर इन्हें आईसोलेशन अथवा होम क्वारेनटाईन किया गया है। अभी तक इनके सम्पर्क में आए विभिन्न व्यक्तियोे की पहचान कर उन्हें क्वारेनटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बु्रकलिन अस्पताल एवं गुप्ता अस्पताल जहां उक्त महिला का एक्स-रे किया गया था को पूरी तरह क्वारेनटाईन कर दिया गया है। इन अस्पतालों के सभी कर्मियों को भी क्वारेनटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि केन्द्र, प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए तथा उक्त मामले के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपाय किए जाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केवल आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें तथा अफवाहों से बचें।
