परवाणू में किया सैनिटाइजर का छिड़काव
उद्योगी क्षेत्र परवाणू मे जगह-जगह सभी वार्डों में नगर परिषद एवं फायर ब्रिगेड द्वारा औद्योगिक इकाइयों के बाहर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया जिससे विश्व भर में चल रहे करो ना वायरस को दूर भगाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश एवं पुलिसकर्मी डॉक्टर्स सफाई कर्मचारी सभी अपनी अपनी जगह अपना कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रविवार को इन सभी को सम्मानित करने के लिए एक संदेश दिया है जोकि रात्रि 9:00 बजे से लेकर 9 मिनट के लिए सभी अपने-अपने घरों के बाहर दीप थालिया तालियां एवं शंख बजाकर इन लोगों का अभिनंदन करेंगे इस महामारी से निबटने के लिए सभी प्रयास जारी है जिसमें पूरे देशवासियों को सहयोग भी मिलता नजर आ रहा है।
