ट्रक चालकों की सुविधा के लिए खुले रहेंगी पंचर की दुकाने
जिला दण्डाधिकारी के.सी. चमन ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला में विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए
आने वाले एवं आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत चालकों की सुविधा के लिए आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चन्देल ने दी। उन्होंने कहा कि इन आदेशों के अनुसार कफ्र्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत एवं आवश्यक सामग्री के परिवहन में संलग्न चालकों की सुविधा के लिए सोलन उपमण्डल के उपरान्त सोलन के परवाणु तथा कण्डाघाट एवं अर्की उपमण्डल में भी टायर पंचर की कुछ दुकानें अगले आदेश तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
इन आदेशों के अनुसार जिला के सोलन उपमण्डल के परवाणु के सैक्टर 6 स्थित गुरू ऑटो वक्र्स, पैराडाईस होटल परवाणु (मालिक भूपेन्द्र मोबाईल नम्बर 99925-50743) को आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश दिए गए हैं। कण्डाघाट उपमण्डल में वाकनाघाट क्यारीमोड़ स्थित हीरा ऑटो (मालिक जनक भारद्वाज मोबाईल नम्बर 98575-50850), कण्डाघाट के साहरी पेट्रोल पम्प के समीप वर्कशाॅप (मालिक शैलेन्द्र मिस्त्री मोबाईल नम्बर 82639-75872) को आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश दिए गए हैं। अर्की उपमण्डल में पंवर्स मोटर्स, गांव दसेरन, भराड़ीघाट (मालिक भूप सिंह पंवर मोबाईल नम्बर 98163-62503), भीमाकाली टायर्स, चमाकड़ीपुल (मालिक पवन कुमार मोबाईल नम्बर 98172-87144), हरीश कुमार टायर्स, सायर, दाड़लाघाट (हरीश कुमार मोबाईल नम्बर 98160-89572), कुशाल ऑटोमोबाईलस, दानोघाट (कुशाल मोबाईल नम्बर 98166-53839), यशी ऑटोमोबाईल्स, वार्ड नम्बर-7, समीप पेट्रोल पम्प अर्की (वेद नेगी मोबाईल नम्बर 70186-84880), जग्गा टायर सर्विस, शिमला रोड कुनिहार (राजीव कुमार मोबाईल नम्बर 98164-17281), राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर धमोग (दाड़लाघाट) में राज रिट्रेड (राज कुमार मोबाईल नम्बर 86290-10033), राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर क्यारड में जे.सी. सर्विस सैन्टर (जगदीश मोबाईल नम्बर 98054-22259) तथा रत्न आॅटोजोन कुनिहार (रंजन ठाकुर मोबाईल नम्बर 98051-42610) आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुले रहेंगे।
इन सभी को कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिग, साफ-सफाई एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों का पूरा पालन करना होगा। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, उपमण्डलाधिकारी सोलन, कण्डाघाट एवं अर्की सहित टायर पंचर दुकान मालिकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
