सभी किराएदारों का पंजीकरण कराएं मकानमालिक
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला तथा उपप्रधान लेखराज चंदेल ने कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी के चलते अपनी पंचायत के उन सभी मकान मालिकों से, जिन्होंने अपने मकान किराए पर चढ़ा रखे हैं अनुरोध किया है कि मकान मालिक लोगों को पुलिस स्टेशन में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भेजें। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन मकान मालिकों ने नेपाल मूल के या बाहरी राज्यों के लोगों को भी यदि मकान किराए पर दे रखे हैं उनका रजिस्ट्रेशन भी वे पुलिस चौकी में करवाना सुनिश्चित करें। सुरेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि किराए का मकान आवास के रूप में हो या दुकान के रूप में किराए पर दिया गया हो उन सभी का रजिस्ट्रेशन पुलिस चौकी में करवाना अनिवार्य है। सभी मकान मालिक यह भी सुनिश्चित करें कि उनके किराएदार कर्फ्यू के दिनों में इधर-उधर बिल्कुल भी न जाए न ही किसी अन्य को अपने रूम में आने दें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी ने संपूर्ण विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है इसके बचाव हेतु पंचायत द्वारा इसीलिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।
