दाड़ला में महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को किया सैनिटाइज़
सम्पूर्ण विश्व को अपने जाल में जकड़ने वाली कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचाव हेतु ग्राम पंचायत दाड़ला के सभी सदस्यों तथा एसएचओ दाड़ला ने पंचायत के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज़ किया। यह कार्यक्रम पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराज चंदेल, एसएचओ मोती सिंह नेगी की अगुवाई में संपन्न किया गया। सार्वजनिक स्थानों में बस स्टैंड, हॉस्पिटल, अंबुजा चौक, स्यार, बैंक एटीएम, पुलिस चौकी कार्यालय उचित मूल्य की दुकान तथा अन्य भीड़ वाली दुकानों को सेनिटाइज़ किया गया।इस कार्य को अंजाम देने में पंचायत सदस्य नरेंद्र चौधरी, रमेश, मदन, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण कुमार गौतम, बिमला तथा पुलिस चौकी से कमला वर्मा, घनश्याम चौधरी तथा समाजसेवी जगदीश्वर शुक्ला, समाजसेवक अनिल गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।
