गणपति एजुकेशनल सोसाईटी ज़रूरतमंद परिवारों को बाँट रही खाद्य सामग्री
कोविड- 19 वायरस ने विश्व महामारी का रूप धारण कर लिया है। भारत वर्ष भी इस महामारी से अछूता नही रहा है। भारत वर्ष में एक बहुत बड़ी जनसंख्या है जो अपनी रोजमर्रा की आवश्यकता दैनिक कमाई से पूरा करते हैं। ऐसे परिवारो मे बजुर्ग दिव्यांग बीमार एवं बच्चे इत्यादि है जो अपनी आवश्यकताओं को परिवार के एक ऐसे सदस्य पर निर्भर है जो प्रतिदिन दिहाड़ी लगा कर अपनी व परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं। लेकिन वर्तमान समय में कर्फ़्यू के चलते जब घर के मुखिया घर से बाहर नही जा सकते ऐसे में ये आश्रित वर्ग गहरे संकट में आ चुके है। यद्यपि सरकार यथासंभव इनकी आवश्कताओं को पूरा करने में तत्त संकल्पित है। सरकार के प्रयत्नों के साथ साथ कुछ स्वयं सेवी संस्थाये भी ऐसे वर्गों की सहायता के लिए आगे आ रही है। ऐसा ही कार्य गणपति एजुकेशनल सोसाईटी कुनिहार भी पिछले 8-10 दिनों से कर रही है। गौर रहे कि यह संस्था पिछले 10 वर्षों से चालीस दिव्यांग बच्चों का जिम्मा उनकी शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्कताओं के लिए लिया है। लेकिन ऐसे समय में जब इन बच्चों के अविभावक घर से बाहर नही जा सकते है तो ऐसे में संस्था इन गरीब परिवारों को खाने की सामग्री भी उपलब्ध करा रही है। संस्था कुनिहार के आसपास व दिगल क्षेत्र के जरूररत मन्द परिवारों में खाने पीने की आवश्यक सामग्री बाँट रही है। संस्था के प्रधान रोशन लाल शर्मा ने बताया कि संस्था कुनिहार में प्रवासी लोगो को भी खाने की सामग्री बांट रही है तथा इस कार्य मे संस्था को स्थानीय लोगो का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है की ऐसे मुश्किल समय में दिव्यांग तथा जरूरत मन्दो की सहायता के लिये जितना हो सके सहयोग करें।
