मज़दूरों में बांटी राहत सामग्री
विश्व भर में फैली हुई महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति से कामकाज बिल्कुल ठप हो गया है, जिसमें की प्रदेश में आए प्रवासी मजदूर सहित प्रदेश के मजदूरो की दिहाड़ी बंद होने से कई परिवारों के ऊपर रोजी रोटी का संकट आ गया है, जिसके चलते कई समाजसेवी संस्थाएं व लोग निर्धन व भूखे लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं। इसी कड़ी में अध्यक्ष मांगल कांग्रेस चौहान कृष्णा, मांगल के प्रधान दीपचंद शर्मा, उपप्रधान श्याम लाल चौहान, नौजवान समाजसेवी बाबूराम चौहान, मस्तराम चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाज सेवक हरीराम समतयाड़ी व बागा से सुखराम नंबरदार ने भी इस नेक कार्य में अपना हाथ बढ़ाया व माँगल व आसपास के अति गरीब परिवारों को भोजन सामग्री का सामान दिया गया।उन्होंने किरपा राम, सुंदर राम, रीमा देवी, जमना देवी, धनीराम, लक्ष्मी देवी, इंदिरा देवी, पवन कुमार, जीतराम, कांता देवी, रूपलाल, भैखलीया राम, नंदी, कैली देवी को राशन सामग्री वितरित की गई।
