ट्रक यूनियन दाड़लाघाट ट्रक यार्ड में फंसे ट्रक चालकों को बाँट रही राशन
( words)
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लगाए गए कर्फ्यू के कारण क्षेत्र में लगे सीमेंट उद्योग में कार्यरत कई ट्रक चालक संकट की इस घड़ी में अपने भोजन हेतु जूझ रहे हैं। इसे देखते हुए ट्रक यूनियन दाड़लाघाट के सदस्यों ने ट्रक यार्ड में फंसे हुए ट्रक चालकों की तलाश कर उन्हें राशन वितरित किया। एसडीटीओ के प्रधान रत्न मिश्रा की अगुवाई में चालकों व अन्य जरूरत मंद लोगों को खाने पीने की जरूरी वस्तुएं वितरित की गईं। एसडीटीओ के प्रधान रत्न मिश्रा ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण ट्रक की हार्ड और इधर उधर फंसे चालकों को राशन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उधर ग्राम पंचायत धुंधन में भी उन्होंने संकट की इस घड़ी में 8 जरूरतमंद मजदूर सदस्यों को राशन वितरित किया।
