डॉ सैजल ने किया प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने 05 अप्रैल, 2020 की रात्रि 09.00 बजे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश तथा सोलन जिला में जोत, दीये, टाॅर्च, मोमबत्तियों, मोबाईल इत्यादि द्वारा 09 मिनट के लिए प्रकाश कर इस इस आग्रह को एकजुट होकर सफल बनाने के लिए सभी प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों का आभार व्यक्त किया है।
डाॅ. सैजल ने अपने आभार सन्देश में प्रदेश एवं सोलन जिला के सभी परिवारों एवं लोगों का धन्यावाद करते हुए कहा कि जन-जन के सहयोग से 05 अप्रैल की रात्रि को समूचा विश्व एतिहासिक पल एवं देशवासियों की एकजुटता के लिए याद रखेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ने सभी से आग्रह किया कि संकट के इस समय में दिशा-निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता एवं नियम पालन आवश्यक है और प्रदेश एवं जिला सोलन के वासी समपर्ण के साथ इस दिशा में हर हाल में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समय में सभी की आवश्यकताओं के दृष्टिगत संवेदलशील है और सभी के सहयोग से जनता की आधारभूत जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। डाॅ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाहों से बचें और प्रदेश सरकार को पूर्ववत सहयोग देते रहें ताकि हम कोराना नामक संकट को हरा सकें।
