सोमवार अर्की, तो मंगलवार दाड़लाघाट को किया सैनिटाइज़्ड
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अधिकांश क्षेत्र को मंगलवार को प्रशासन द्वारा अग्निशमन विभाग अर्की के सहयोग से सैनिटाइज किया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल बनाकर दाड़लाघाट बस स्टैंड से स्यार,अंबुजा चौक समेत अन्य कई स्थानों पर छिड़काव किया गया।एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने कहा कि लाइलाज कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी शहरों व कस्बों को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। सोमवार को अर्की शहर को सैनिटाइज किया गया था। मंगलवार दाड़लाघाट को सैनिटाइज़्ड किया जा रहा है।एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि अर्की विधानसभा की 57 पंचायतों के हर गांव में भी प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार गांव के लोगों को सैनिटाइज़र व कोरोना को लेकर निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
