गलत अफवाह फ़ैलाने वाले की पुलिस को दे जानकारी
पुलिस अधीक्षक सोलन के दिशानिर्देशानुसार एनएचसी हरि राम की अध्यक्षता में लोगो को जागरूक करने बारे पुलिस थाना अर्की में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जामा मस्जिद कमेटी अर्की के अध्यक्ष राज मोहम्मद खान विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य मुद्दा आपसी सौहार्द बनाने बारे, किसी भी वर्ग जाति के लोगो की सहायता करना व मकान मालिकों द्वारा अपने किरायदारों से किसी भी प्रकार की बदतमीजी करने पर नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत करने बारे रहा। एनएचसी हरि राम ने लोगो को जागरूक करते हुए कहाकि क्षेत्र में यदि कोई चाहे किसी भी समुदाय का हो सबकी सहायता करना इंसानियत को दर्शाता है। उन्होंने कहाकि यदि क्षेत्र में कोई गलत अफवाह फैलाय तो इसकी सूचना पुलिस थाना में करे, उन पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ईशान भाटिया, शहनाज़, अनिल खान, मुख्य आरक्षी विशाल सिंह, आरक्षी जसविंदर सिंह उपस्थित रहे।
