सोलन उपमंडल में खुली रहेंगी ये पंचर दुकाने
जिला दण्डाधिकारी केसी चमन ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला के सोलन तथा अर्की उपमण्डल में विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आने वाले एवं आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत चालकों की सुविधा के लिए आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार कफ्र्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत एवं आवश्यक सामग्री के परिवहन में संलग्न चालकों की सुविधा के लिए सोलन उपमण्डल में टायर पंचर की कुछ दुकानें तथा अर्की उपमण्डल में एक ढाबा अगले आदेश तक प्रतिदिन हर समय खुला रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
इन आदेशों के अनुसार सोलन उपमण्डल में शयाम ऑटो सर्विस व टायर पंचर, रडियाणा, सुबाथु सोलन (मोबाईल नम्बर 98160-75606) तथा अमित अत्री, अत्री एंटरप्राइसिज, समीप आश्रय गोसदन, बाईपास सोलन को आगामी आदेशों तक दुकानें प्रतिदिन हर समय खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इन आदेशों के अनुसार जिला के अर्की उपमण्डल में नरेन्द्र नाथ पुत्र देवी चन्द, ठाकुर भोजनालय, समीप पुराना बस अड्डा, कुनिहार-अर्की मार्ग, जिला सोलन (मोबाईल नम्बर 94183-64580) को आगामी आदेशों तक अपना ढाबा प्रतिदिन हर समय खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इन सभी को कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिग, साफ-सफाई एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों का पूरा पालन करना होगा। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, उपमण्डलाधिकारी सोलन व अर्की सहित टायर पंचर दुकान मालिकों एवं ढाबा मालिक को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
