व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की फैली खबर, दहशत में लोग
अर्की क्षेत्र के एक व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव होने का मामला समाचार पत्रों एवम सोशल मीडिया पर छाने के चलते अर्की के लोगो मे भय का माहौल गरमा गया। लोग फोन के माध्यम से एक दुसरे से यह जानने में लगे थे कि यह व्यक्ति अर्की क्षेत्र की किस पंचायत का है। यहां तक कि यह जानकारी लेने के लिए मीडिया कर्मियों को भी फोन आने लगे। हर व्यक्ति को केवल एक ही बात चिंता है कि कहीं वह व्यक्ति अपने क्षेत्र में तो नही घुमा। जिससे औरों में यह वायरस फैल जाए।
इस बारे में जब एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक अर्की क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इस वायरस से ग्रसित नही पाया गया है तथा जिस व्यक्ति के बारे में अर्की क्षेत्र के होने की चर्चा हो रही है वह व्यक्ति कंडाघाट व अर्की की बाउंड्री पर स्थित हरिपुर का रहने वाला है। इसलिए अर्की के लोगो को घबराने की आवश्यकता नही है। अर्की के लोग प्रशासन का पुर्ण सहयोग कर रहे है। प्रशासन भी पूरी तरह से लोगों, जिला प्रशासन व सरकार की मदद से कोविड 19 पर निगाह रखे है। साथ ही किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये इसलिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इनके साथ ही अर्की अस्पतालकर्मियों की कोविड 19 से सुरक्षा के लिए पी पी एफ सूट जयपुर से मंगवाए गए है। कोविड 19 से किसी भी कर्मी को नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन वचनबद्ध है। लोगो को घबराने की आवश्यकता नही है।
