ग्राम पंचायत मांगू के सार्वजनिक स्थानों को किया सैनिटाइज़
( words)
सम्पूर्ण विश्व को अपने जाल में जकड़ने वाली कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जहां सरकार द्वारा निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है।वही स्थानीय संस्थाएं भी इस संक्रमण से बचाव हेतु अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उपमंडल की ग्राम पंचायत मांगू के सार्वजनिक स्थानों में कोरोना वायरस नष्ट करने के लिए वार्ड नंबर 2 में सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज़ किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर 2 की मुख्य मार्केट, सार्वजनिक रास्ते, कार्यालय ग्राम पंचायत मांगू व पटवार वृत और देवता मंडोढ़ के धार्मिक स्थल को सैनिटाइज़ किया गया। इस कार्य को अंजाम देने में ग्राम पंचायत मांगू के उपप्रधान श्यामलाल ठाकुर, मदनलाल भट्टी, राजेंद्र कुमार ठाकुर और हेतराम ठाकुर शामिल रहे।
