एसेंशियल सर्विस में जुटे लोगों व विभिन्न विभागीय कर्मचारियों को मिलेगा स्वच्छ व पौष्टिक भोजन
कुनिहार में अब कर्फ्यू में ढील के दौरान हाइजीनिक खाने का लुत्फ उठा पाएंगे लोग। जी हाँ कोरोना वायरस की वजह से देश व प्रदेश में कर्फ्यू को लगे 18 दिन हो गए हैं और आशंका है कि कर्फ्यू अभी और बढ़ेगा। कर्फ्यू में ढील के समय कुनिहार बाजार में जँहा सब्जी, किरयाना व दवाई की दुकानें खुल रही है व इस समय लोग दूर दूर से सामान खरीदने के लिए कुनिहार बाजार का रुख कर रहें हैं। इसके अतिरिक्त मालवाहक गाड़ियों के चालक व विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी जो कोरोना की इस जंग मे दिन रात लगे हुए हैं को बाजार में चाय व खाने की दिक्कत आ रही थी। इस दिक्कत को देखते हुए व्यापार मण्डल के प्रधान सुमित मित्तल ने प्रसासन से एक होटल खोलने की परमिशन लेकर समस्या को हल किया। शनिवार को बाजार आने वाले मालवाहक चालको के लिए सुमित मित्तल ने अपनी ओर से ब्रेकफास्ट करवाया। सुमित मित्तल ने बताया कि गौतम फूड पॉइंट अपोजिट झाँझी कॉम्प्लेक्स को प्रसासन की स्वीकृति मिली है। जिसे पूरी तरह से सेनेटाइज कर शनिवार से आरम्भ कर दिया है। होटल में प्रवेश से पहले लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन व सेनेटाइजर रखा गया है व होटल में सोशल डिस्टनसिंग का विशेष ख्याल रखा गया है। इस दौरान सुमित मित्तल ने व्यापर मण्डल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता का कुनिहार व्यापार मण्डल को हर कार्य मे सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।
