युवाओं को डिजिटल स्टेज प्रदान कर रहा भारत स्काउट्स एवम गाइड्स
लॉकडाउ के समय मे जहां सभी घर पर बैठे बैठे यह सोच रहें हैं कि किस प्रकार अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करें वहीं भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा अपने स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स को विभिन्न गतिविधियां घर बैठे ही प्रदान की जा रही है। जहां स्काउट वालंटियर्स जिला प्रशासन के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं प्रदेश के बहुत सारे स्काउट गाइड रोवर रेंजर घर बैठे ऑनलाइन गतिविधियों में भाग ले अपनी ऊर्जा का सदूपयोग कर रहे हैं।
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल द्वारा स्काउट फाइट अगेंस्ट कोरोना नाम से एक मुहिम चलाया जा रहा है जिसमे सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर ऑनलाइन ज़ूम वीडियो कॉल के माध्यम से रोज़ 3 बजे इकट्ठा हो कर विभिन्न प्रकार की जानकारियां एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इकट्ठे हुए युवा ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक दूसरे को सजग करवा रहे। ज़ूम के माध्यम से देश विदेश के विशेषज्ञ के साथ भी बातचीत करने का मौका सभी युवाओं को दिया जा रहा है। अब तक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में फिजी से स्काउट आयुक्त कैलाश पिल्लै, इंडोनेशिया से मैसेंजर ऑफ पीस हीरो इरविन सैमुअल रामली तथा भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय से कार्यकारी निदेशक कृष्णास्वामी राममूर्ति, अंतरराष्ट्रीय आयुक्त स्काउट मधुसूदन अवाला, उपनिदेशक स्काउट प्रोजेक्ट अरूप सरकार व केरला से राम हरिनारायणन ने अभी तक सभी स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स के साथ खास बातचीत की।
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिव डॉ राज कुमार व सह राज्य सचिव मीनाक्षी सूद द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया इस डिजिटल प्रोजेक्ट में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 30 स्कूल,कॉलेज व ओपन यूनिट्स भाग ले रही है, इस प्रतियोगिता में सभी ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से जागरूकता फैलाएंगे, सबसे बेहतरीन करने बाली यूनिट को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जबकि बाकी सभी प्रतिभागियों को भी ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य न केवल इस समय युवाओं को गतिविधी प्रदान करना है वल्कि आने वाले समय के लिए युवाओं को सशक्त कर बेहतरीन नागरिक बनाना है।
