बीपीएल कार्ड धारकों को भी मिले फ्री गैस सिलिंडर
ग्राम पंचायत घणागुघाट के बीपीएल कार्ड धारकों ने सरकार से मुफ्त गैस सिलेंडर देने की मांग की है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में किए गए लाकडाउन के कारण प्रदेश सरकार ने जनता को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं के अंतर्गत गृहिणी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं को सरकार द्वारा निशुल्क गैस सिलेंडर आवंटित किए गए थे। उन्हें यह सुविधा प्रदान करते हुए अप्रैल, मई और जून मास में 3 सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की गई है। इस घोषणा से गृहणी उज्जवला योजना वाले उपभोक्ता बहुत खुश हुए हैं, लेकिन दूसरी ओर कुछ ऐसे उपभोक्ता भी है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और उन्होंने इस योजना से हटकर स्वयं गैस सिलेंडर खरीदे हैं और बीपीएल राशन कार्ड धारक भी हैं। उन्होंने भी ग्राम पंचायत प्रधान के माध्यम से सरकार से निवेदन किया है कि कोरोना के कारण हुए लाकडाउन की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा गई है, अतः उन्हें भी इस सुविधा से जोड़ा जाए। मांग करने वालों में कुनी गांव के बीपीएल कार्ड धारक बृजलाल, रामप्यारी, जीत राम, बाबू राम, दिलीप, कस्तूरी देवी, पूर्ण, लेख राम, राजेंद्र, योगेश, हंसराज, प्रकाश इत्यादि शामिल हैं।
