बी एल कुनिहार मे सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
बी एल सेंट्रल पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार मे सभी कक्षाओं की online पढाई 09-04-2020 से शुरू कर दी गई है। जैसा ज्ञात ही हे की कोरोना महामारी की बजह से lock down होने से स्कूल बंद होने से बीएल सेंट्रल पब्लिक बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने भी शिक्षा बिभाग के आदेश के अनुसार परीक्षा परिणाम Nursery , KG पहली से 9th और 11th के सभी बच्चो को परमोट कर दिया है और उनकी 09-04-2020 से ऑनलाइन पढाई शुरू कर दी गयी है। सभी कक्षाओं के whatsapp ग्रुप बनाये गए है और सभी अध्यापक ऑनलाइन ही बच्चो को सभी बिषय को ऑनलाइन होम वर्क दे रहे है। अभिभावक संग के अध्यक्ष रतन तनवर और सभी अभिभावको ने स्कूल की इस कार्य की प्रसंसा की हे स्कूल अध्यक्ष , प्रधानाचार्य पुरषोतम गुलरिया , सुषमा शर्मा किरण जोशी तथा अन्य सभी अद्यापको ने अभिभाभको को धन्यबाद किया है की वो अपने बच्चो का online पढाई मे घर मे एक शिक्षक बन कर सहयोग कर रहे है और नए बच्चो का प्रवेश भी ऑनलाइन अपनी स्कूल website www.blcpskunihar.com के माध्यम से किया जा रहा हे ताकि बच्चो की पढाई बंदित ना हो सभी घर पर रहे सुरक्षित रहे।
