कोठी के उप प्रधान का आईजीएमसी शिमला में हुआ देहांत
( words)
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कोठी के उप प्रधान बलवंत ठाकुर जो पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे रविवार शाम को उनका आईजीएमसी शिमला में देहांत हो गया था तथा सोमवार को उनके गाँव नमोल के शमशान घाट पर उनकी मृत देह का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र कुनाल ठाकुर ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। बलवंत ठाकुर 46 वर्ष के थे। उनके देहांत पर विभिन्न पंचायतों कोठी, हाटकोट, कुनिहार, जाबल झमरोट, जाड़ली, पट्टाबरावरी के सभी पँचायत प्रतिनिधियों व कई सामाजिक संस्थाओं ने गहरा दुःख व्यक्त कर उनकी आत्मा शांति तथा भगवान से शोकाकुल परिवार को इतने बड़े दुःख को सहन करने की प्रार्थना की है।
