शुक्रवार को तेजी से खुला शेयर बाजार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। गुरुवार को जहां दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 242.37 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31443.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 71.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 424.40 अंक ऊपर 31867.78 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 110.65 अंकों की तेजी के साथ 9309.70 के स्तर पर है। वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर प्रकाश डालें सभी सेक्टर्स ग्रीन मार्क पर खुले। इनमें फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं। इसी प्रकार दिग्गज शेयरों की चर्चा करें तो शुक्रवार को शीर्ष बढ़त वाल शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, रिलायंस और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इंफ्राटेल के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई।