डॉ हेमराज ठाकुर के पदोन्नत होने पर दी बधाई

ग्राम पंचायत घणागुघाट में ध्यानपुर गांव के निवासी डॉ हेमराज ठाकुर के कृषि निदेशालय शिमला में उप निदेशक के पद पर पदोन्नत होने पर समस्त पंचायत वासियों ने बधाई एवं स्वागत सभा का आयोजन किया। इस स्वागत समारोह में पंचायत के युवक मंडलों और महिला मंडल के सदस्यों ने भी भाग लिया। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि डॉक्टर हेमराज ने कृषि निदेशालय शिमला में इससे पूर्व सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के पद पर कार्य किया।ये समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं इन के प्रयासों से कृषि विभाग में कई मर्तबा पंचायत में महत्वपूर्ण कृषि शिविर लगवाएं हैं जिस कारण कृषकों ने समय-समय पर लाभ उठाया है इसके अतिरिक्त भी ये समाजिक शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी प्रेरक प्रेरणाएं युवाओं को देकर उन्हें जागरुक करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर हेमराज को राष्ट्रीय केमिकल एवं फ़र्टिलाइज़र उपक्रम दिल्ली द्वारा 2017 में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया है। अतः उनका पैतृक गांव ध्यानपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया स्वागत कर्ताओं में तिलक राज,दिलीप सिंह,ज्वाला प्रसाद, संतराम,अमर,केशवराम,बाबु राम, पंचायत के सभी सदस्य,महिला मंडल की प्रधान कांता देवी एवं सदस्य, युवक मंडल के प्रधान कमल किशोर व अन्य उपस्थित रहे।