दिला राम पूजायर को सर्वसम्मति से चुना प्रधान

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में पीटीए कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.जनेश कपूर ने की। चुनाव से पहले सत्र 2017-18 का लेखा-जोखा सभा में प्रस्तुत किया गया, जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके बाद पुरानी कार्यकारणी को भंग किया गया और नई कार्यकारणी का गठन हुआ। इसमें दिला राम पूजायर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया, प्रेम लाल को उपप्रधान,संदीप कुमार को सचिव, सहसचिव वीरेंद्र शर्मा को बनाया गया। वही राकेश शर्मा को सलाहकार बनाया गया जबकि राजेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया।कार्यकारणी सदस्यों में चैताली सहगल,चंपा देवी,कमलेश चौधरी,हरीश कुमार,देवकांत शर्मा,अंजू देवी,पारूल बेरी,अरुण कुमार को चुना गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जनेश कपूर ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी