लाडली फाउंडेशन ने किया अलौकिक कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन

जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा रहीं मुख्य अतिथि
लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष अनिता शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आलौकिक कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने शिरकत की। पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को माता नैणा देवी जी से लाई चुनरी एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद लड़कियों ओर उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि ये देश के भविष्य है। हम बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करें। हम बेटा बेटी में भेदभाव नहीं करने व उन्हें समान भोजन एवं सुविधाएं देने का संकल्प ले। हम बेटियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए समान अवसर उपलब्ध करे। हम बेटियों को खेल- कूद ,कला , व्यवसाय ,नौकरी व जिस क्षेत्र में भी वो जाना चाहें उसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का संकल्प ले।
हम सदैव कन्या भूर्ण हत्या का विरोध करने व इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने तथा बाल विवाह का समर्थन नहीं तथा दहेज़ जैसे सामाजिक कलंक को मिटाने के लिए प्रयास करे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शीला सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सम्पूर्ण भारत के पचास शहरों व गावों में एवं पंद्रह अंतराष्ट्रीय शहरों में लाडली फाउंडेशन आलौकिक कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर के दियारा सेक्टर में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में लाडली फाउंडेशन की जिला इकाई द्वारा इक्कीस कन्याओं का पूजन शनिवार को किया गया ।इस मौके पर विशेष रूप से हिन्दू- मुस्लिम सांझा मंच के प्रांत संयोजक ई० सत्यदेव शर्मा, रेनबो स्टार क्लब के सरशक शीला सिंह, अध्यक्ष इशान अख्तर, बबिता वालिया,शालिनी शर्मा, ममता शर्मा, रेखा, निर्मला राजपूत, शालू,पवन, तनवीर, अरशद शेख, सरदार भल्ला, इत्यादि मौजूद थे।