अर्की में बड़े ही जोर-शोर से मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार
( words)

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े ही जोर-शोर से मनाया गया। सबसे पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद जाकर ईद की नमाज अदा की। उसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। एक ओर जहां इस खास पर्व पर मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन-चैन के साथ ही आपसी भाईचारे की कामना की वहीं जम्मू-कश्मीर से धारा-370 और 35ए हटाए जाने का समर्थन करते हुए जम्मू-कश्मीर के हालातों में शांति और भाईचारा कायम रहने की भी खुदा से दुआ मांगी। गौरतलब है कि ईद उल अजहा को बकरीद ईद भी कहा जाता है।