इग्नू विश्वविद्यालय ने लर्नर्स के लिए विशेष परिचय सभा का किया आयोजन
गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार विशेष अध्ययन केंद्र इग्नू विश्वविद्यालय ने जनवरी 2020 सत्र के लिए प्रवेशित लर्नरो के लिए विशेष परिचय सभा का आयोजन किया। यह परिचय सभा विशेषत: टेलीफोन कॉल द्वारा पूरी की। यह कदम अध्ययन केंद्र द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लिया।
केंद्र के समन्वयक रोशन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित है इसलिए परिचय सभा का माध्यम उनके साधनों के अनुरुप चुना गया। इस माध्यम से लर्नरो को इग्नू शिक्षा प्रणाली तथा अध्ययन काल में विद्यार्थी तथा केंद्र की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। मुख्यता काउंसलिंग की उपयोगिता असाइनमेंट प्रस्तुतिक़रण परीक्षा अनुसूची ऑनलाइन सुविधा पर प्रकाश डाला गया साथ ही विद्यर्थियों द्वारा पूछे प्रशनो के उत्तर भी दिए गए। समन्वयक रोशन लाल शर्मा ने बताया कि जून 2020 परीक्षा का स्थगन हुआ है तथा आगामी जानकारी हेतु विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट , अध्ययन केंद्र के सम्पर्क में रहे।
