ग्रामीणों ने फूल मालाओं से कोरोना महावीरों को किया सम्मानित
पूरा देश वैश्विक आपदा कोरोना से जूझ रहा है। लॉकडाउन में सभी लोग घर में हैं। इस आपदा में भी अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनता की बेहतरी के लिए जो लोग रात दिन डटे हैं उनके उत्साह वर्धन के क्रम में समाज का भी कुछ दायित्व बनता है। ग्राम पंचायत धुन्दन के गांव टुयरु के ग्रामीणों द्वारा ऐसे कोरोना महावीरों का सम्मान किया गया।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत धुन्दन के प्रधान प्रेम लाल, उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर व महिला मंडल की सदस्यों, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाना दाड़लाघाट के एसएचओ मोती सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज कमला वर्मा, कॉन्स्टेबल राकेश, मंजीत, दिनेश राणा, हेड कॉन्स्टेबल बृजमोहन, एचएसजी बालक राम सहित दसेरन नाके में डयूटी कर रहे पुलिस थाना के सदस्यों को सम्मानित किया गया। पंचायत धुन्दन के ग्रामीणों में पंचायत प्रधान प्रेम लाल, उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर, आशा वर्कर गीता देवी, पूर्ण चंद, गोपाल, सुनीता, बबली, महिला मंडल की सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों ने कोरोना वायरस को फूल मालाओं से सम्मानित किया।
