अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में करेंगे नियुक्त नोडल अधिकारी काम
जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने जिला सोलन से बाहर जाने वाले तथा जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के सुचारू एवं क्रमबद्ध आवागमन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्तियां आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 34 तथा हिमाचल प्रदेश महामारी रोग (कोविड-19) संशोधन नियमन 2020 की धारा 03 के तहत प्रदत्त शक्तियोें का प्रयोग करते हुए की गई हैं।
यह सभी नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नोडल अधिकारी विवेक चन्देल की पूर्ण देख-रेख में कार्य करेंगे।
इन आदेशों के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेश सिंघा को बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन राज्यों के व्यक्तियों के सुचारू एवं क्रमबद्ध आवागमन के लिए इनसे मोबाईल नम्बर 82198-91321 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
खनन अधिकारी सोलन कुलभूषण शर्मा को उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर तथा दिल्ली के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन राज्यों के व्यक्तियों के सुचारू एवं क्रमबद्ध आवागमन के लिए इनसे मोबाईल नम्बर 82628-20001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रदेश विद्युत बोर्ड के एसडीओ सन्नी कुमार जगोता कोे महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात तथा गोआ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन राज्यों के व्यक्तियों के सुचारू एवं क्रमबद्ध आवागमन के लिए इनसे मोबाईल नम्बर 94591-75377 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला योजना अधिकारी नरेश शर्मा को देश के अन्य शेष राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन राज्यों के व्यक्तियों के सुचारू एवं क्रमबद्ध आवागमन के लिए इनसे मोबाईल नम्बर 70182-12114 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में इस सम्बन्ध में समग्र प्रबन्धन का कार्य हिमाचल प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शुभकरण सिंह देखेंगे। वे उक्त क्षेत्र में सुचारू एवं क्रमबद्ध आवागमन के लिए पुलिस अधीक्षक बद्दी, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ एवं बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ सम्न्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।
