होम क्वारंटाइन से भागे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रशासन द्वारा प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिकों को होम क्वारंटाइन तो किया जा रहा है, इसके बावजूद अभी भी कुछ लोग कोरोना वैश्विक महामारी को गंभीरता से नही ले रहे हैं व होम क्वारंटाइन नियमो की अवेहलना करते साफ दिखाई दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला अर्की निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र में सामने आया है। जब क्षेत्र में होम क्वारंटाइन व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बंधित जांच की जा रही थी तो एक व्यक्ति मौके पर मौजूद ही नहीं था जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया व सूचना के करीब तीन घण्टो के भीतर ही पुलिस ने उक्त व्यक्ति को जिला सोलन के कंडाघाट में दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार गत शनिवार को नागरिक चिकित्सालय कुनिहार में क्षेत्र के उन लोगो को अपनी स्वास्थ्य सम्बंधित जांच हेतु बुलाया गया था, जिनके अपने घर मे होम क्वारंटाइन के 7 से 14 दिन पूरे होने वाले थे। स्वास्थ्य जांच में आए व्यक्तियों में से कुनिहार पंचायत के उच्चा गांव के एक व्यक्ति के न आने के कारण उसे दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो वह कोई संतोषजनक उत्तर न देने की वजह से आशा वर्कर व एक स्वास्थ्य कर्मी उक्त व्यक्ति के घर गए जँहा उन्होंने पाया कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति अपने घर मे नही है व उन्होंने इसकी जानकारी तुरन्त स्थानीय थाना को दे दी। जिसके पश्चात थाना प्रभारी जीत सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के फोन की लोकेशन को ट्रेस आउट किया व पाया कि वह व्यक्ति कुनिहार से करीब 60 किलो मीटर दूर कंडाघाट में है। पुलिस टीम ने उसे तुरंत अपनी हिरासत में लेकर कुनिहार लाया जंहा उसे प्रशासनिक होम शेल्टर राधा स्वामी सत्संग भवन कुनिहार सेंटर में रखा गया।
इस बारे में डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त युवक के खिलाफ आपीसी की धारा 188,269,271 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है व इस व्यक्ति को प्रशासनिक होम सेंटर में आगामी 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन किया गया है।
