लॉकडाउन ने विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी को दिए पंख
Gurukul International Senior Secondary School में लॉक डाउन के चलते छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर के निर्देशानुसार कक्षा तृतीय से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जा रही है ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में व्यस्त रह कर कुछ नया सीख समय का सदुपयोग कर सकें। इन गतिविधियों के तहत क्ले मॉडलिंग, पेपर फ्लावर मेकिंग, शगुन के लिफाफे तथा कठपुतली के माध्यम से शिक्षाप्रद कहानियां सुनाना जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई। निर्णायक मंडल ने अपने निर्णय से प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान निकाला।
मातृ दिवस के अवसर पर प्रत्येक छात्र से अपनी माता के लिए कुछ विशेष उपहार व्यंजन आदि बनाने को कहा गया ताकि वह सीमित साधनों में अपनी जननी को अमूल्य उपहार भेंट कर सकें।
लॉक डाउन के दौरान समय-समय पर प्रधानाध्यापिका द्वारा अभिभावकों से वीडियो कॉलिंग द्वारा बातचीत भी की जा रही है। उनकी समस्याएं-सुझावों पर ध्यान भी दिया जा रहा है।
प्रतियोगिता परिणाम
कक्षा-तृतीय-क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता
प्रथम द्वितीय तृतीया
3 (A ) अनन्या गगत ध्वनि बंसल रिद्विका शर्मा
3 (B ) अभय कश्यप अनवि उद्धव
कक्षा-चार-पेपर फ्लावर मेकिंग
4 (A ) राजवीर इंदरवीर लक्षित
4 (B ) हान्या शर्मा स्वस्तिक वर्मा दैविक
कक्षा-पांच-शगुन कार्ड मेकिंग
5 (A ) आहना आनंद जतिन कश्यप अन्विता दुबे, सेजल शर्मा
5 (B ) अभिराज साहा सानवी धनतियान कासनी
कठपुतली प्रतियोगिता परिणाम
कक्षा- छह से आठवीं
मुस्कान वर्मा 8 (A ) नित्य गुप्ता 8 (B ) हिमांशी शर्मा 6 (A ), अर्पिता पुंडीर 7 (A )
सांत्वना पुरस्कार : संस्कृति ठाकुर
कक्षा- नवी से बारहवीं
रितिका बस्ता 10 (A ) टिया ठाकुर 10 (A ) ट्विंकल शर्मा 9 (A )
सूर्यांश टंगरा 9 (A )
सांत्वना पुरस्कार : राशि वर्मा 12 (कॉमर्स)
