कोरोना योद्धा के रूप में सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
खंड विकास अधिकारी कुनिहार द्वारा ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के कोविड-19 के योद्धा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। खंड विकास अधिकारी विवेक पाल ने ग्राम पंचायत भवन के हॉल में कोविड-19 के योद्धा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। विवेक पाल ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हमारे समाज के कुछ वर्ग बहुत बड़ा जोखिम उठाकर कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं और सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करते हुए, समाज की सेवा कर रहे है। उन योद्धाओं को सम्मान देकर उनका उत्साह बढ़ाना हमारा दायित्व बन जाता है। उन्होंने करुणा के इन योद्धाओं को मास्क, गलब्स और सैनिटाइजर भी प्रदान किया।
पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि इन कर्मचारियों ने बिना किसी ब्रेक के निरंतर सफाई करने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है अतः यह लोग वास्तविक रूप से इस सम्मान की पात्र हैं। उन्होंने लोगों से विनम्र आग्रह किया की इस महामारी की जंग को जीतने के लिए सभी लोग सफाई का विशेष ध्यान रखें और सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का ईमानदारी से पालन करें। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराज चंदेल, पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र, पवन कुमार, सिलाई अध्यापिका मीरा देवी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
