बच्चों ने अध्यापकों की सहायता से बनाई राखियां

साईं इंटरनेशनल स्कूल में राखी में किंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अध्यापकों की सहायता से विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई। इन राखियों को छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे की कलाइयों में बांधा। अध्यापिकाओं ने अपनी-अपनी कक्षाओं में सभी विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के पवित्र पर्व की गरिमा व महत्व के बारे में बताया। सभी विद्यार्थी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर आए थे। इस एक्टिविटी में विद्यालय के लगभग सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधक रविंद्र बावा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए सभी बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के उत्सव का आयोजन साईं इंटरनेशनल स्कूल समय-समय पर करवाता रहता है ताकि बच्चों के साहस एवं योग्यता को एक नई दिशा दी जा सके।