खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड कुनिहार की कोठी, हाटकोट व कुनिहार पंचायत के सफाई कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान कुनिहार जनपद में स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने के लिए सम्मानित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार विवेक पॉल द्वारा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा घोषित पहले लॉकडाउन से तीसरे लॉकडाउन तक कुनिहार शहर में उक्त तीनों पंचायत के सफाई कर्मियों को शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सोमवार को इन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत मास्क, हैंड सेनेटाइजर व ग्लब्ज देकर सम्मानित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी विवेक पॉल ने बताया, कि इस विकट समय मे इन सफाई कर्मचारियों द्वारा कुनिहार में साफ सफाई का पूरा कार्य पूरी लगन व शिद्दत से करते हुए एक करोंना योद्धा की तरह अपना फर्ज निभाया है। इनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए खण्ड विकास कार्यालय परिसर में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत सम्मानित किया गया। इस दौरान विवेक पॉल खण्ड विकास अधिकारी, संजय वर्मा एसबीपीओ, बलविंदर कौर एलएसईओ,नीलम पंचायत सब इंस्पेक्टर,अनिल सहित कुनिहार विकास खण्ड के कर्मचारी मौजूद रहे।
