होम क्वारंटाइन प्रोटोकाल तोडऩे पर मामला दर्ज
अर्की पुलिस ने एक महिला के खिलाफ होम क्वारंटाइन के दौरान प्रोटोकाल पूरी तरह से न अपनाने पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि होम क्वारंटाइन की गई महिला अपने परिवार के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधि के साथ सीधे अस्पताल की ओपीडी में पहुंच गई। जिसके कारण क्वारंटाइन प्रोटोकाल की अनदेखी की गई। इस संबंध में बीएमओ अर्की ने इसकी शिकायत एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से की और फिर मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया। शिकायत में कहा गया है कि महिला को होम क्वारटाइन में रखा गया था। सोमवार को इस महिला को इसका पिता व एक अन्य व्यक्ति अर्की अस्पताल लाए तथा इन्होंने कोविड प्रोटोकोल का पालन प्रौपर तौर पर नहीं किया तथा उलंघन करते हुए सीधे ओपीडी व एमरजैसी वार्ड में आ गए। डीएसपी अर्की प्रताप सिंह ठाकुर ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।
