डॉ. सैजल ने मातृशक्ति से घर-घर में मास्क तैयार करने का किया आग्रह
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार जन सहयोग से राज्य में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न नियमों का पालन करवाने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि जन-जन के सहयोग से ही कोरोना वायरस संक्रमण का स्थायी हल निकाला जा सकेगा। डॉ. सैजल सोलन विधानसभा क्षेत्र के तहत कण्डाघाट उपमण्डल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1200 से अधिक मास्क वितरित करने के उपरान्त पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों से विचार-विमर्श कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने क्षेत्र में दाउंटी, सायरी, ममलीग, सतड़ोल, कुफ्टू तथा कनैर में मास्क वितरित किए, लोगों की समस्याएं सुनीं और कोविड-19 से बचाव के विषय में जागरूक किया।
डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती उपाय अपनाने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए, सोशल डिस्टेन्सिग नियम के तहत 02 व्यक्तियों के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी रखनी चाहिए और बार-बार अपने हाथ सेनेटाइज करने चाहिए अथवा साबुन से धोने चाहिएं। उन्होंने कहा कि सभी इन नियमों से परिचित हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है कि जन-जन इनका पालन करें। उन्होंने आग्रह किया कि इस सम्बन्ध में अपने परिचितों एवं आसपास के लोगों को भी अवगत करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सही समय पर देशभर में लॉकडाउन करने और तदोपरान्त केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने से कोरोना वायरस के विरूद्ध युद्ध में व्यापक लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में न केवल विभिन्न नियमों के विषय में लोगों को जागरूक किया गया अपितु समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य भी किया गया।
डॉ. सैजल ने कहा कि उन्होंने स्वयं सोलन जिला में किसानों की उपज को सही समय पर मंडियों तक पहुंचाने और पशु चारे की कमी न होने के विषय में जिला प्रशासन को निर्देश दिए। इसका इन वर्गों को समय पर लाभ मिला।
उन्होंने कहा कि इस महामारी से सफलतापूर्वक लड़ने के लिए जहां सरकार, प्रशासन एवं लोगों का समन्वय आवश्यक है वहीं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने आग्रह किया कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में इस विषय में लोगों को जागरूक बनाएं।
डॉ. सैजल ने कहा कि मास्क कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में प्रथम हथियार एवं सुरक्षा चक्र है। सभी को दीर्घ अवधि में मास्क पहनने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाने का एक उद्देश्य यह भी है कि लोगों को घर पर ही सूती कपड़े से मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने आग्रह किया कि सभी स्तरों पर महिला शक्ति न केवल अपने परिजनों के लिए मास्क बनाएं अपितु कुछ संख्या में इन्हें अन्य को भी बांटे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने व्यापक स्तर पर मास्क तैयार करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संकट काल में विभिन्न आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने तथा अपने कार्य के द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने एवं सफाई कर्मियों सहित अन्य सभी का धन्यवाद किया।
उन्होंने सभी स्थानों पर जन समस्याएं सुनीं और लोगों को विश्वास दिलाया कि चरणबद्ध आधार पर इनका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुफ्टू में जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
उन्होंने ‘पीएम केयर्ज फण्ड’ में 28 हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री सोलिडेरिटी फण्ड में अंशदान करने के लिए ग्राम पंचायत ममलीग का आभार व्यक्त किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने घर मास्क तैयार करने के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर दुग्ध पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री नंदलाल कश्यप, ग्राम पंचायत काहला की प्रधान नारायणी देवी, ग्राम पंचायत ममलीग की प्रधान द्रोपती देवी, ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर, ग्राम पंचायत कनैर की प्रधान कमलेश शर्मा, ग्राम पंचायत काहला के उप प्रधान ललित कुमार, वार्ड सदस्य पार्वती एवं लालचंद, पूर्व प्रधान रामस्वरूप, उपमंडलाधिकारी कण्डाघाट डॉ. संजीव धीमान, सीडीपीओ पवन गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिध एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
