गलत बयानबाजी को लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी को लेकर बागा थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी गई शिकायत में अजीत सेन व प्रेमलाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी बारे निवेदन इस प्रकार है कि हेमचन्द सुपुत्र परस राम गांव गन्देवटा डा हनुमान बडोग व अनिल कुमार गांव मान ने 17 मई 2020 को सोशल मीडिया पर स्थानीय नेता रत्न सिंह पाल के खिलाफ काफी समय से भ्रामक व झुठा प्रचार कर रहा है। स्थानीय नेता को इसने बदनाम करने की कोशिश भी की है। हेमचन्द की झुठी ब्यानबाजी की वजह से रत्न सिंह पाल को राजनेतिक तौर व व्यक्तिगत रुप से नुकसान हुआ है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बागा थाने में आईपीसी की धारा 505(2) 34 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने करते हुए बताया कि गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई की जा रही है।
