जैव विविधता दिवस पर हरित वसून्धरा इको क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जैव विविधता दिवस के अवसर पर चिन्मया विद्यालय नौणी (सोलन ) की हरित वसून्धरा इको क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा जैव विविधता के संरक्षण के महत्व पर चित्रकला, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक वर्ग में वसुधा और रचित प्रथम, मोक्ष द्वितीय और पलक तृतीय स्थान पर रहे। उच्च वर्ग में पीयूष प्रथम, राधिका द्वितीय और दिया तृतीय रहे।वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती और विदुषी प्रथम भावना द्वितीय और श्वेता तृतीय स्थान पर रहे।
नारा लेखन प्रतियोगिता में ऐंजल, दिया और सान्या अपने-अपने वर्ग में प्रथम, प्राची और रित्विका द्वितीय तथा स्पर्श और भावना तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध लेखन में भावना, सरस्वती और सान्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताएं आन लाइन आयोजित की गईं यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष ने कहा कि विद्यालय खुलने पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।प्रतियोगिताओं का आयोजन और संचालन इको क्लब प्रभारी ममता शर्मा द्वारा किया गया।
