श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बैठते ही लौटी मुस्कान
श्रमिकों को जिस दिन का इंतजार था वो आखिर आ ही गया। अपने घर जाने को तरस रहे श्रमिकों के चेहरे पर आखिर मुस्कान आ ही गई। कुछ एक के चेहरे पर स्वजनों से मिलने की खुशी थी तो कुछ एक लोग हिमाचल में बिताए समय को याद कर भावुक दिखे। मौका था, श्रमिक स्पेशल ट्रैन से अपने घर को रवाना होने का। कालका रेलवे स्टेशन पर सभी श्रमिको के चेहरे भावना- कल्पना से परिपूर्ण थे। श्रमिकों की माने तो उनके कई सपनें इस बीमारी के चपेट में पीस गए। बच्चों को अच्छी शिक्षा, अपने गांव में पक्का मकान बनाने व परिवार के भविष्य के लिए दो पैसे बचाने की उम्मीद से मजदूरी करने आए सभी अधूरे सपनों के साथ वापिस लौटे। छोटे बच्चें जिन्हें खेल के अलावा शायद किसी और चीज़ का ज्ञान भी न था वो भी सोशल डिस्टनेसिंग, मास्क और सैनिटाइजर की महत्त्वता को समझ कर अपने माता पिता के साथ खड़े थे।
बता दें,आज कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत हरियाणा के कालका से सोमवार को हिमाचल के सोलन जिला से झारखण्ड राज्य के निवासियों को विशेष श्रमिक रेलगाड़ी के माध्यम से वापिस उनके प्रदेश भेजा गया। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चन्देल की अगुवाई में झारखण्ड के कुल 829 व्यक्तियों को कालका रेलवे स्टेशन से धनबाद के लिए रेलगाड़ी के द्वारा भेजा गया। इन 829 व्यक्तियों में 780 व्यक्ति बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र से, 28 व्यक्ति परवाणु से, 13 व्यक्ति सोलन से तथा 08 व्यक्ति कण्डाघाट से धनबाद के लिए रवाना किए गए।
इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने पूर्ण व्यवस्था के साथ श्रमिकों को विदा किया और आशा जताई कि सभी सकुशल अपने घर पहुँचेंगे। एसडीएम सोलन रोहित राठौर, एसडीएम नालागढ़ प्रशान्त देष्टा, सहायक आयुक्त परवाणु विक्रम नेगी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश सिंघा, हिमाचल प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी संकल्प गौतम, जिला खनन अधिकारी कुलभूषण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान मौजूद थे।
नियमो की पालना कर पहुंचाया कालका....
- 26 व 28 मई को भी श्रमिक ट्रेन होगी रवाना
सभी यात्रियों को प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिग सहित अन्य नियमों की पालना करते हुए कालका पंहुचाया गया। कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि लोग बिना किसी परेशानी एवं भय के अपने घर तक सुरक्षित पहुंचें। कालका से ही 26 मई, 2020 को उत्तर प्रदेश के मऊ तथा 28 मई, 2020 को फैजाबाद के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना होगी। इन रेलगाड़ियों में जाने के लिए प्रदेश स्तर पर सम्बन्धित नोडल अधिकरियों के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है।
- विवेक चन्देल
अतिरिक्त उपायुक्त
