कुनिहार के दौरे पर निकलीं असिस्टेंट कमिश्नर, होम क्वारंटाइन परिवारों को किया मोटीवेट
असिस्टेंट कमिश्नर सोलन रितिका(आईएएस ऑफिसर) ने मंगलवार को कुनिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुनिहार पंचायत में होम क्वॉरेंटाइन लोगों के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग भवन जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व कवारेंटाइन किए गए लोगो के बारे में भी जाना। उन्होंने क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन किए गए परिवारों को मोटिवेट किया और दो परिवार जो कोरेंटाइन पीरियड पूरा कर चुके थे उन्हें appreciation लेटर डीसी सोलन की तरफ से दिया।
इस दौरान उन्होंने कुनिहार पंचायत की प्रधान अरुणा ठाकुर व उनकी टीम के कार्य प्रणाली की प्रंशसा की, तो वन्ही पुलिस थाना पहुंच कर कानून व्यवस्था व पुलिस कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। वैश्विक महामारी करोंना संकट में लॉकडाउन के दौरान कुनिहार थाना एसएचओ जीत सिंह की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उठाए जा रहे कदमो की सराहना की।
उन्होंने कुनिहार विकास खण्ड कार्यालय आकर कुनिहार विकास खण्ड के तहत पंचायतों के लॉकडाउन के दौरान पूरी व्यवस्थाओं को जांचा।इस दौरान पंचायत प्रधान अरुणा ठाकुर, उप प्रधान देवेंद्र ठाकुर, एसबीपीओ कुनिहार विकास खण्ड संजय वर्मा, पंचायत के सदस्य, आशा वर्कर, हेल्थ सुपरवाइजर कृष्ण चंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।
