डीएवी अंबुजा के विद्यार्थियों ने बढ़ाया नाम
कोरोना महामारी के दौरान जहां सारी दुनिया लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। वहीं दूसरी और डीएवी अंबुजा के छात्र ऑनलाइन कक्षाएं तो लगा ही रहे हैं साथ ही घर से अन्य गतिविधियों में भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में छात्रों के लिए आयोजित "छात्र इन्नोवेशन चैलेंज 2020" में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली रायमा तथा आठवीं कक्षा की आस्था गांधी ने पहले 100 इन्नोवेटर की विजेता सूची में अपना स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई है।
इसके साथ ही सातवीं कक्षा की औजस्वी ठाकुर ने "स्माइल फाउंडेशन" के कोरोना जागरूकता अभियान में सहभागिता प्रमाण पत्र और विनायक मिशन फाउंडेशन से "कोवेड-19 कोम्बाटेंट" का प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। अन्य गतिविधियों में पांचवी कक्षा के वैभव विशिष्ट ने कंववेस्ट आईक्यू ओलम्पियार्ड में पूरे देश में 10वीं पोजीशन हासिल कर अपने अभिभावकों तथा स्कूल का नाम रोशन किया।
बच्चों की इन विशेष उपलब्धियों पर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने उन्हें बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि डीएवी अंबुजा के होनहार कोरोना के संकट काल में भी विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
