मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंज्याट के परिसर में पाइन इको क्लब के सौजन्य से मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इसमें औषधीय पौधे हरड,बेहड़ा आंवला तथा अनार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हेतराम वर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों अभिभावकों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी और एक नारा "पेड़ है तो जीवन है" एक सत्य है और आह्वान किया कि सभी को अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में रोपित पौधों की देखभाल के लिए दो बच्चे प्रति पौधा नामित किए गए है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वन विभाग का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पौधे मुफ्त में उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.हेतराम वर्मा, एसएमसी प्रधान कमलेश शर्मा, मुख्य सलाहकार कुलदीप ठाकुर, राजेंद्र कुमार, विद्यालय की इको क्लब प्रभारी नीना अटल, प्रवीण गुप्ता, सरोज, मनोज कुमार, रीता चौहान व इको क्लब के विद्यार्थी सदस्य मौजूद रहे।