यहाँ एक जून से बढ़ेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या होंगे दाम

कोरोना वायरस के चलते जहां सभी की जेबें खाली पड़ी है वहीं, अब पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने वाले है। राज्य सरकार कमाई बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने जा रही है। हाल ही में दिल्ली, यूपी, नागालैंड, असम, झारखंड और बिहार समेत कई राज्य सरकार ने तेल पर वैट बढ़ाया था। अब इन राज्यों के बाद अब मिजोरम सरकार ने भी तेल पर वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है। देश की राजधानी समेत आज भी सभी महानगरों में तेल के भाव जस के तस बने हुए हैं। आपको हम बता दें, मिजोरम सरकार ने एक जून से पेट्रोल पर 5 फीसदी और डीजल पर 2.5 फीसदी वैट बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
राज्य के वित्त मंत्री लालचमलिना ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जोरामथंगा की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है। अब पेट्रोल पर 20 फीसदी की जगह 25 फीसदी और डीजल पर 12 फीसदी की जगह 14.5 फीसदी वैट वसूला जाएगा। इस के अलावा, 1 जून से राज्य में डीजल की नई कीमत 60.49 रुपए से बढ़कर 62 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं पेट्रोल की नई कीमत 66.54 रुपए से बढ़कर 69.87 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। प्रदेश के वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से होने वाली आय भी काफी घट गई है। मार्च में 48 करोड़ रुपए की आय हुई थी, वहीं अप्रैल में यह केवल 14 करोड़ रुपए रह गई। अगर सरकार ये कदम न उठाती तो राज्य को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता।