युवा कांग्रेस अर्की ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
विधानसभा युवा कांग्रेस अर्की के द्वारा हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले पीपीई किट एवं कोरोना सम्बंधित स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में हुए घोटाले को लेकर राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को तहसीलदार दाड़लाघाट के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस अर्की ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की तथा देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश और प्रदेश में शर्मसार करने वाले इस घोटाले की किसी वर्तमान न्यायाधीश के द्वारा जांच करने की मांग की गई। सभी पदाधिकारियों ने राज्यपाल से निवेदन किया कि इस भयंकर महामारी के दौरे में भी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता घोटाले को अंजाम देकर देवभूमि का नाम शर्मसार कर रहे हैं जो कि निंदनीय है। प्रदेश सरकार जनता से धोखा कर रही है। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अर्की युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशोरी शर्मा, युंका अर्की के उपाध्यक्ष हरीश भारद्वाज, युवा महासचिव चिंता लाल शर्मा, सचिव चमन ठाकुर, सेवादल महासचिव दीपक गजपति व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
