भूप चन्द अत्रि का दिल का दौरा पड़ने से निधन
( words)
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच हिमाचल प्रदेश के सह सचिव व जिला सोलन मंच के अध्यक्ष भूप चंद अत्रि का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कल्याण मंच के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भूप चन्द अत्रि की अकस्मात मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर ने दुख प्रकट करते हुए कहा की मंच ने एक जुझारू कार्यकर्ता को खो दिया, जिसकी कमी मंच को हमेशा महसूस होती रहेगी। परिवहन कल्याण मंच के अधिकांश सदस्य भूपचंद अत्रि जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए व उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व परिवार के लोगों को इस अकस्मात हुई क्षति के प्रति संवेदना प्रकट की।
