कुनिहार जनपद में सफेदा व पॉपुलर के विकराल पेड़ो के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
कुनिहार जनपद में कोठी चौक से लेकर उच्चा गॉंव व तालाब तक बहुतायत संख्या में सफेदा व पॉपुलर के बड़े बड़े पेड़ हादसों को न्यौता दे रहे है। चाहे राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हो या लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह या फिर चिकित्सा विभाग के आवासीय परिसर हो करीब 100 फिट से भी ऊंचे ये पेड़ हर वक्त हादसों को दावत देते नजर आते है।
थोड़े से आंधी तूफान से इन विशाल पेड़ो के कारण लोगो के मकानो व वाहनो को अक्सर नुकसान तो उठाना ही पड़ता है, साथ ही विद्युत् विभाग की विद्युत् सप्लाई की तारे भी पेड़ों की टहनियों के टूटने की वजह से सड़क पर गिर जाती है,जिससे हर वक्त किसी अनहोनी घटना का डर लोगो में बना रहता है। क्षेत्र की सामाजिक संस्थाएं इन विकराल रूप ले चुके पेड़ों की समस्या को जनमंच व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी उठा चुके है। नव चेतना संस्था के अध्य्क्ष कुलदीप कंवर, सर्व एकता जनमंच के अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, शेरसिंह, हरजिंद्र, सतीश ठाकुर, रुमित सिंह ठाकुर, आदि ने वन विभाग से कुनिहार जनपद में ऊँचे व विराट पेड़ो के समाधान की मांग की है ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
जब वन मण्डल कुनिहार के वन मण्डल अधिकारी सतीश नेगी से इस समस्या बारे बात की गई तो इन्होंने भी माना कि कुनिहार क्षेत्र में कई जगह पेड़ विकराल रूप ले चुके है, और इस समस्या के हल की मांग लोग जनमंच व मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी कर चुके है। इस बारे विभाग जल्द ही लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर सयुंक्त कमेटी गठित करके खतरनाक हो चुके पेड़ो को कटवाएगा। विभाग इन पेड़ों की जगह जैविक पौधों को लगवाएगा, ताकि पर्यावरण के संतुलन के साथ शहर की सुंदरता भी बनी रहे। जल्द ही क्षेत्र वासियों की इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।
